काजोल और अजय देवगन इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक हैं. हाल ही में कपल को बच्चों निसा और युग के साथ लंच डेट पर देखा गया.
एक फ्रेम में अजय, काजोल और उनके दोनों बच्चों को साथ देखकर फैंस का मन खुशी से झूम उठा.
अगर काजोल की फैमिली फोटो देखकर आप खुश हो चुके हैं, तो अब एक फिर चेहरे पर हंसी लाने के लिए रेडी रहिए.
गुरुवार को काजोल-अजय के बेटे युग को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
ब्लैक टी-शर्ट, जींस और बूट्स में काजोल का बेटा बेहद क्यूट लगा. लुक से ज्यादा बातें युग के मस्तमौल अंदाज की हो रही है.
एयरपोर्ट पर वो एकदम मस्तीभरे अंदाज में घूमते दिखे. फैंस को उनका ये चुलबुलापन काफी पसंद आ रहा है. एक फैन ने लिखा- काजोल पर गए हैं.
दूसरे ने लिखा- ये बिल्कुल अपनी मां की परछाईं हैं. कई फैंस हार्ट और फायर इमोजी के साथ युग पर प्यार लुटा रहे हैं.
युग को देखकर कई लोग ये भी कह रहे हैं कि अरे इतनी जल्दी इतना बड़ा हो गया. वहीं कुछ लोगों ने उन्हें अकेले एयरपोर्ट पर देखकर चिंता भी जताई है.