काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक हैं. शादी के 24 साल बाद भी इनके बीच बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिलती है.
फैंस अपने फेवरेट स्टार्स के बारे में लगभग सबकुछ जानते हैं. पर हाल ही में काजोल ने Humans of Bombay संग बातचीत में उनकी लवस्टोरी को लेकर दिलचस्प बात शेयर की.
बॉलीवुड डीवा कहती हैं, मेरी और अजय की पहली मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी. उस वक्त हम दोनों ही किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे.
आगे वो कहती हैं, शुक्रिया करना चाहूंगी उस फिल्म का जिसकी वजह से हमने बात करनी शुरू की और दोस्त बन गए. इस दौरान हमने अपने पार्टनर्स से ब्रेकअप किया.
इसके बाद हमारी दोस्ती पहले से ज्यादा अच्छी होती गई और हम रिलेशनशिप में आ गए. आगे काजोल ने अपनी सक्सेसफुल शादी को लेकर भी बात की.
वो कहती हैं, शादी को सक्सेसफुल बनाना आसान नहीं रहा. इस पर हर दिन काम करना पड़ता है. काफी मेहनत के बाद आपकी मैरिड लाइफ अच्छी चल पाती है.
काजोल ने कहा शादी को सफल बनाने के लिए पार्टनर के अंदर आने वाले बदलाव अपनाने पड़ते हैं. अब मैं वैसी नहीं हूं, जैसे 21 साल की उम्र में थी . ना ही अजय वैसे हैं जैसे 30 की उम्र में थे.
इसी इंटरव्यू में काजोल ने अपनी डार्क स्किन और बॉडी शेमिंग पर भी बात की. काजोल कहती हैं, स्टार किड होने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में बहुत सारे ताने सुनने पड़े.
एक्ट्रेस को उनकी डार्क स्किन के लिए ताने मिले. इसके बाद बढ़े वजन पर भी बहुत कुछ कहा गया. पर काजोल जानती थीं कि वो बेस्ट हैं. उन्होंने अपने काम से इस बात को साबित भी किया.