6 Feb 2023 Source - Instagram

मिनी ड्रेस में काजोल की बेटी का ग्लैम लुक, बेस्टफ्रेंड ओरी संग न्यासा ने दिए पोज

हिट है न्यासा का लुक

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन इन दिनों मीडिया की फेवरेट बनी हुई हैं. 

न्यासा जब भी पैपराजी के कैमरा में स्पॉट होती है, या उनकी कोई फोटो आती है, देखते ही देखते वायरल हो जाती है.

न्यासा है ही इतनी खूबसूरत की, उनके क्यूट लुक्स का हर कोई दीवाना हो जाए. 

न्यासा 19 साल की हैं. अभी तक डेब्यू की खबरें भी नहीं आई हैं, लेकिन लाइमलाइट में रहना पूरी तरह से जानती हैं.

न्यासा हाल ही में Ajio Luxe Event के दौरान अपने दोस्त ओरी के साथ स्पॉट हुईं.

ओरी ने इस इवेंट की कई फोटोज शेयर की, जहां उनके साथ एंजॉय करती न्यासा ने सबका ध्यान खींचा.

न्यासा ने इस दौरान व्हाइट मिनी ड्रेस पहनी थी, जिस पर पिंक कलर का फ्लॉवर प्रिंटेड था. 

इसी के साथ न्यासा ने ड्रेस के ऊपर पिंक कलर का मिड लेंथ वाला श्रग भी कैरी किया हुआ था.

न्यासा हर गेटअप से साबित करती हैं कि वो एक फैशनिस्टा हैं. उनका हर लुक फैंस को बेहद पसंद आता है.