काजोल-अजय की शादी को हुए 25 साल, जश्न में डूबा कपल, दिए रोमांटिक पोज

25 Feb 2024

फोटो- काजोल

काजोल और अजय देवगन ने 24 फरवरी को अपनी शादी की 25वीं सालगिराह मनाई. सिल्वर जुबली के जश्न में परिवार डूबा नजर आया. 

काजोल-अजय की फोटो वायरल

काजोल ने अजय संग अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें दोनों ही सीढ़ियों पर बैठे नजर आ रहे हैं. 

इन फोटोज में देखा जा सकता है कि काजोल ने ब्लैक पैंट्स पहनी हैं, जिन्हें ग्रीन डीप नेक टॉप के साथ कैरी किया है. 

काजोल के चेहरे पर नूर नजर आ रहा है. न्यूड मेकअप, लिपस्टिक और खुले बालों में लुक कम्प्लीट किया हुआ है. 

वहीं, अजय ने ब्लैक टी शर्ट और ब्लू जीन्स पहनी है. काजोल के कंधे पर हाथ रखकर कैमरे में पोज देते नजर आ रहे हैं. 

लिविंग एरिया के बाहर दोनों बैठे दिख रहे हैं. हल्की गेट-टुगेदर पार्टी का माहौल है. बहुत ही सिंपल ढंग से दोनों ने वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है. 

काजोल ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- आप सभी की अच्छी विशेज और प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.