बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल हर साल की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा समारोह में शामिल हुईं. काजोल के साथ उनके 13 साल के बेटे युग भी पूजा में पहुंचे थे.
दुर्गा पूजा में काजोल पिंक कलर की साड़ी पहनकर पहुंचीं. बालों में बन, कानों में झुमके और ग्लोइंग मेकअप में एक्ट्रेस स्टनिंग लगीं.
लेकिन एक्ट्रेस के 13 साल के बेटे युग ने अपने खास जेस्चर से पूरी लाइमलाइट ही लूट ली. सोशल मीडिया पर काजोल के बेटे की काफी सराहना हो रही है.
दरअसल, वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि काजोल जब बेटे युग संग दुर्गा पूजा में पहुंचती हैं, तो उन्हें अपने एक बुजुर्ग अंकल कुर्सी पर बैठे मिलते हैं.
काजोल उनसे मिलकर उन्हें गले लगाती हैं, जबकि उनका 13 साल का बेटा युग एक्ट्रेस के अंकल के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेता है.
मां काजोल के अंकल के पैर छूने पर फैंस युग से काफी इंप्रेस हुए हैं. फैंस काजोल और अजय के संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- बच्चों की परवरिश ऐसी ही करनी चाहिए. उन्हें बड़ों का सम्मान करना आना चाहिए.
दूसरे यूजर ने लिखा- शाबाश बेटा. बाकी कई यूजर्स भी युग के संस्कारों की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
बता दें कि काजोल और अजय देवगन के दो बच्चे हैं. एक बेटा युग और बेटी निसा. काजोल-अजय अपने दोनों ही बच्चों के बेहद करीब हैं.