29 Apr 2025
Credit: Instagram
काजोल और अजय देवगन की बेटी निसा मोस्ट पॉपुलर स्टारकिड हैं. निसा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते है.
निसा काफी ग्लैमरस हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. फैंस को इंतजार रहता है कि बाकी स्टारकिड्स की तरह निसा कब फिल्मों में एंट्री करेंगी?
अजय-काजोल की बेटी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अब मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बड़ा हिंट दिया है.
मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर निसा देवगन की बहुत ही स्टनिंग तस्वीरें शेयर कीं. फोटोज में निसा गॉर्जियस लहंगा चोली में दिखाई दीं. लहंगे में निसा बेहद दिलकश लगीं.
मगर तस्वीरों के साथ लिखे गए कैप्शन ने फैंस का ध्यान खींच लिया. मनीष मल्होत्रा ने हिंट दिया कि निसा भी अपने पेरेंट्स की तरह फिल्मों में करियर बना सकती है.
मनीष मल्होत्रा ने लिखा- निसा सिनेमा आपका इंतजार कर रहा है. पोस्ट पर ओरी ने कमेंट किया- निसा तुम्हारे डेब्यू का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं. वहीं, काजोल ने हार्ट इमोजी के साथ बेटी पर प्यार लुटाया है.
हालांकि, कुछ समय पहले News18 के एक इवेंट में काजोल ने कहा था कि उनकी बेटी निसा फिल्म इंडस्ट्री ज्वॉइन नहीं करना चाहती. काजोल का कहना था कि उनकी बेटी ने अभी एक्टिंग में करियर बनाने का कोई प्लान नहीं बनाया है.