इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का ग्रैंड स्लैम करियर हार के साथ समाप्त हुआ. फाइनल मैच के दौरान सानिया मिर्जा ने इमोशनल स्पीच दी, जिसे सुनकर हर कोई इमोशनल हो गया.
कुछ वक्त पहले ही सानिया ने ऐलान किया था कि ये उनका आखिरी ग्रैंड स्लैम होगा. सानिया के रिटायरमेंट पर अभिषेक बच्चन से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक ने उन्हें ग्रैंड सैल्यूट किया है.
अभिषेक बच्चन ने सानिया मिर्जा को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि आप हम सबके लिए प्रेरणा हैं. आपको याद किया जाएगा, लेकिन कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.
वहीं ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने सानिया मिर्जा का वीडियो शेयर करते हुए उन्हें लीजेंड बताया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने सानिया मिर्जा को भारत और महिलाओं के लिए प्रेरणा बताया है.
प्रियंका चोपड़ा और काजोल के बाद दिया मिर्जा ने भी सानिया मिर्जा को महिलाओं के लिए बड़ी इंस्पिरेशन बताया. इसके साथ लिखा कि आप हमेशा शाइन करती रहें.
बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर ने सानिया मिर्जा को अमेजिंग जर्नी के लिए बधाई देते हुए लिखा, आपने लाखों एथलीटों को प्रेरित किया है. भारत को गौरवान्वित करने के लिए शुक्रिया.
वहीं रितेश देशमुख ने सानिया मिर्जा के रिटायरमेंट पर उन्हें 'ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम' कहा.
सानिया मिर्जा ने 18 साल की उम्र में 2005 में अपने करियर की शुरुआत सेरेना विलियम्स के खिलाफ खेल कर की थी.