15 Feb, 2023 Photos: Instagram


खेसारी संग बदले काजल के रिश्ते, कभी कहती थीं 'वो मुझे बदनाम कर रहे'

खेसारी संग एक्ट्रेस का रोमांस

15 मार्च को खेसारी लाल यादव अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स खेसारी लाल को बर्थडे की बधाई देते नजर आए.

खेसारी लाल के बर्थडे पर काजल राघवानी ने भी रोमांटिक पिक्चर्स शेयर करके उन्हें विश किया है. एक्ट्रेस की पोस्ट ने यूजर्स को हैरान कर दिया है. 

पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, 'अब क्या ही लिखूं दुआ और खुशियां आपको अनगिनत मिले यही प्रार्थना है. मुझे हिम्मत देने और मोटीवेट करने के लिए आपको धन्यवाद.' 

खेसारी संग रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए आगे वो लिखती हैं, 'आपको खूब सफलता मिले. मेरी फैमिली और फ्रेंड्स की ओर से आपको ढेर सारा प्यार पहुंचे. लव यू.'

काजल ने खेसारी के लिए ये सब लिखकर सबको बड़ा झटका दिया. एक वक्त था जब भोजपुरी गलियारों में खेसारी लाल और काजल राघवानी के अफेयर के चर्चे थे. 

इसके बाद इनके ब्रेकअप की खबरें उड़ने लगीं. करीब दो साल पहले एक्ट्रेस ने खेसारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वो उन्हें बदनाम कर रहे हैं. 

काजल राघवानी ने एक इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा कि खेसारी उन्हें उनके फैंस से गालियां दिलवा रहे हैं. गुजराती होने की वजह से उन्हें टारगेट किया जा रहा है. 

इससे पहले खेसारी लाल यादव ने काजल पर धोखा देने का आरोप लगाया था. 

वहीं अब काजल पिछली सारी बातें भुलाकर खेसारी पर प्यार लुटाती दिख रही हैं. दोनों का पैचअप कब और कैसे हुआ, ये जानने के लिए सब बेताब हैं.