31 Mar 2025
Credit: Kajal Pisal
रिपोर्ट्स आ रही हैं कि काजल पिसल जल्द ही टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का रोल अदा करती दिखने वाली हैं.
पर अब काजल ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. दरअसल, काजल का कहना है कि उन्होंने इस शो के लिए साल 2022 में ऑडिशन दिया था.
उसके बाद से उनके पास मेकर्स की कोई कॉल नहीं आई है. जितनी भी खबरें वायरल हो रही हैं, वो सभी झूठी हैं और पुरानी भी.
काजल ने जूम संग बातचीत में कहा- इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. मैं अभी 'झनक' में काम कर रही हूं. मैंने साल 2022 में दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था.
"अभी जो फोटोज वायरल हो रही हैं, वो साल 2022 के ऑडिशन के दौरान की ही हैं. अभी के लिए यही कह सकती हूं कि ये खबरें फेक हैं."
बता दें कि काजल ने लुक टेस्ट दिया था, जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें अप्रोच नहीं किया. वहीं, दिशा वकानी साल 2017 से शो से गायब नजर आ रही हैं.