38 की उम्र में इतनी ग्लैमरस दिखती हैं ये टीवी एक्ट्रेस, एक बेटी की हैं मां
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस काजल पिसल आजकल 'दयाबेन' के रोल में रिजेक्ट होने को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं.
भले ही रोल के लिए वह रिजेक्ट हो गई हों, लेकिन रियल लाइफ में यह बेहद ग्लैमरस हैं.
सोशल मीडिया प्रोफाइल पर उनकी फिटनेस और वर्कआउट के प्रति जागरूकता को बखूबी देखा जा सकता है.
काजल पिसल की 19 साल की उम्र में शादी हो गई थी.
जब एक्ट्रेस ने अपना टीवी डेब्यू किया, तब वह प्रेग्नेंट थीं.
काजल की एक बेटी है, जिसका नाम सारा पिसल है.
आज एक्ट्रेस 38 साल की हैं, लेकिन फिटनेस देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा.
रोज जिम में काजल पसीना बहाती हैं. खुद को प्रॉपर डायट लेकर हेल्दी रखना प्रिफर करती हैं.
टोन्ड बॉडी और परफेक्ट कर्व्ज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 38 की उम्र में वह कितनी हेल्दी लाइफ जीती हैं.