38 साल की काजल अग्रवाल, फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो बॉलीवुड के अलावा साउथ इंडिया में भी काफी पॉपुलर हैं.
काजल ने साल 2020 में गौतम किचलू से शादी की थी. फिर साल 2022 में दोनों ने बेटे का स्वागत किया था. डेकन क्रॉनिकल को दिए इंटरव्यू में काजल ने बताया कि वो कैसे अपनी वर्किंग लाइफ और फैमिली को बैलेंस करती हैं?
काजल बताती हैं, "कौन अपने बच्चे के साथ वक्त नहीं बिताना चाहता. मैं जब-जब शूट पर जाती हूं तो काफी गिल्ट महसूस करती हूं कि मैं अपने बच्चे के साथ टाइम स्पेंड नहीं कर पा रही हूं. मुझे लगता है कि हर एक वर्किंग वुमन को ऐसा ही फील होता होगा."
काजल ने बताया, "फिल्म इंडस्ट्री में बैलेंस का कोई कॉन्सेप्ट नहीं है. हमारे काम की कोई फिक्स टाइमिंग नहीं होती. ये तो आप पर निर्भर करता है कि आप काम और फैमिली को कैसे बैलेंस करते हो."
"पहले मैं एक साल में 6 से 8 फिल्में करती थी पर अब उसका सिर्फ 50 पर्सेंट ही कर पा रही हूं. मैं अपने काम की क्वॉलिटी के साथ समझौती नहीं कर सकती. वहीं मैं अपने बच्चे के लिए सब कुछ खुद ही करना पसंद करती हूं."
उन्होंने बताया, "जब मैं शूटिंग पर जाती हूं तो उस दौरान मुझे अपने बेटे से दूर रहना पड़ता है और इसका मुझे बहुत दुख होता है. पर अगर आप एक वर्किंग मदर हैं तो आपको ये करना ही पड़ेगा."
"किस्मत से मेरी मां मेरे साथ ट्रेवल करती हैं, जिसकी वजह से मैं अपने बेटे नील को भी शूट पर ले जा पाती हूं और जब लंच ब्रेक होता है तो मैं उसके साथ वक्त बिता लेती हूं."
काजल अपने बेटे को जन्म देने के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन से भी जूझ चुकी हैं, जिससे निकलने में उनके पति और फैमिली ने उनकी काफी मदद की थी.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो काजल जल्द ही फिल्म 'इंडियन 2' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ कमल हासन और रकुल प्रीत सिंह हैं. इसके अलावा इस साल उनकी फिल्म 'भगवंत केसरी' भी रिलीज होने वाली है.