Snapinsta.app 288861416 167024039139853 8938279205355085810 n 1080

मां बनने के बाद परेशान हुईं 38 की एक्ट्रेस, बोलीं- अफसोस, मैं काम और फैमिली को बैलेंस...

AT SVG latest 1

18 Oct 2023

Credit: @kajalaggarwal

350330947 200571032916239 7551607361925516030 n

38 साल की काजल अग्रवाल, फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो बॉलीवुड के अलावा साउथ इंडिया में भी काफी पॉपुलर हैं. 

एक्ट्रेस का छलका दर्द

Snapinsta.app 299328164 3474795732804967 8802274692047001846 n 1080

काजल ने साल 2020 में गौतम किचलू से शादी की थी. फिर साल 2022 में दोनों ने बेटे का स्वागत किया था. डेकन क्रॉनिकल को दिए इंटरव्यू में काजल ने बताया कि वो कैसे अपनी वर्किंग लाइफ और फैमिली को बैलेंस करती हैं? 

Snapinsta.app 305862475 1280608569416529 487967864368681305 n 1080

काजल बताती हैं, "कौन अपने बच्चे के साथ वक्त नहीं बिताना चाहता. मैं जब-जब शूट पर जाती हूं तो काफी गिल्ट महसूस करती हूं कि मैं अपने बच्चे के साथ टाइम स्पेंड नहीं कर पा रही हूं. मुझे लगता है कि हर एक वर्किंग वुमन को ऐसा ही फील होता होगा." 

340320018 764993135067195 6315632291361076421 n

काजल ने बताया, "फिल्म इंडस्ट्री में बैलेंस का कोई कॉन्सेप्ट नहीं है. हमारे काम की कोई फिक्स टाइमिंग नहीं होती. ये तो आप पर निर्भर करता है कि आप काम और फैमिली को कैसे बैलेंस करते हो."

364802065 18383561212045983 2317909636538151449 n

"पहले मैं एक साल में 6 से 8 फिल्में करती थी पर अब उसका सिर्फ 50 पर्सेंट ही कर पा रही हूं. मैं अपने काम की क्वॉलिटी के साथ समझौती नहीं कर सकती. वहीं मैं अपने बच्चे के लिए सब कुछ खुद ही करना पसंद करती हूं."

Snapinsta.app 392729221 1385788888690414 3381679645010976659 n 1080

उन्होंने बताया, "जब मैं शूटिंग पर जाती हूं तो उस दौरान मुझे अपने बेटे से दूर रहना पड़ता है और इसका मुझे बहुत दुख होता है. पर अगर आप एक वर्किंग मदर हैं तो आपको ये करना ही पड़ेगा." 

Snapinsta.app 299757162 743845926869145 987144046623496934 n 1080

"किस्मत से मेरी मां मेरे साथ ट्रेवल करती हैं, जिसकी वजह से मैं अपने बेटे नील को भी शूट पर ले जा पाती हूं और जब लंच ब्रेक होता है तो मैं उसके साथ वक्त बिता लेती हूं."

Snapinsta.app 287536740 1962780574110476 1982186450619572774 n 1080

काजल अपने बेटे को जन्म देने के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन से भी जूझ चुकी हैं, जिससे निकलने में उनके पति और फैमिली ने उनकी काफी मदद की थी.   

Snapinsta.app 350246042 605345035026833 3241720540895982573 n 1080

वर्कफ्रंट की बात करें, तो काजल जल्द ही फिल्म 'इंडियन 2' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ कमल हासन और रकुल प्रीत सिंह हैं. इसके अलावा इस साल उनकी फिल्म 'भगवंत केसरी' भी रिलीज होने वाली है.