27 Apr 2025
Credit: Kajal Aggarwal
साउथ और हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस का लुक कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है.
हाल ही में काजल बिना मेकअप के स्पॉट हुईं. पैप्स संग बातचीत करते हुए काजल ने हाथ जोड़कर कुछ गुजारिश भी की.
फैन्स ने जब काजल को इस लुक में देखा तो वो दंग रह गए. किसी का कहना था कि उन्होंने लिप फिलर्स लिए हैं तो कुछ कह रहे थे कि प्लास्टिक सर्जरी कराई है.
देखा जाए तो काजल के अब के लुक और पहले के लुक में कुछ तो अंतर नजर आता ही है. जब एक्ट्रेस अजय देवगन के साथ 'सिंघम' में नजर आई थीं तो लुक्स काफी शार्प थे.
बता दें कि काजल ने गौतम किचलू से शादी की थी. वो पेशे से बिजनेमैन हैं. दोनों का एक बेटा भी है जो बड़ा हो चुका है. हाल ही में दोनों ने उसका बर्थडे सेलिब्रेट किया.
काजल हाल ही में सलमान खान के साथ फिल्म 'सिकंदर' में नजर आई थीं. फैन्स के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस को काफी प्यार मिला है.