खेलो इंडिया इवेंट में भड़के कैलाश खेर, तमीज सीखो पहले... ऐसा क्या हो गया?

26 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कैलाश खेर ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह में अपने गानों से महफिल सजाई. लेकिन इससे पहले उन्हें एंग्री मोड में देखा गया. 

कैलाश खेर को आया गुस्सा

सिंगर इवेंट शुरू होने से पहले वहां के मैनेजमेंट अधिकारियों पर जमकर बरसे. कैलाश ने उन्हें तमीज सीखने को कहा.

कैलाश खेर बोले- एक घंटा इंतजार कराया उसके बाद तमीज नाम की कोई चीज ही नहीं है. क्या यही खेलो इंडिया है? कोई काम करना आता नहीं है इसीलिए पहले तमीज सीखो.

सिंगर ने कहा कि योगी जी उन्हें लाड करते हैं, पूरी दुनिया उनको लाड करती है क्योंकि उनका भारतवासियों के चरण छूकर प्रणाम करने का मन करता है. 

फिर वे थोड़ा नॉर्मल हुए और बोले-हमारी सांस चढ़ रही है, फिर भी हम नाच रहे हैं, गा रहे हैं और पगला रहे हैं, कोई इतना भी गाने के लिए पगलाया है.

कमांडो पर बरसते हुए कैलाश खेर ने कहा- कमांडोगिरी वहां दिखाइए जहां जरूरत है क्योंकि हम अपने हैं और हमें महाराज जी ने पसीने से बनाया है.

इतना सब कहने के बाद कैलाश खेर शांत हुए. सिंगर नाराजगी भुलाकर गाना गाते हुए झूमने लगे.

मालूम हो, यूपी के लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन हो रहा है. 25 मई से 3 जून तक ये इवेंट चलेगा.