31 DEC 2024
Credit: Instagram
'कहो ना प्यार है' फिल्म फेम तनाज ईरानी एक बेहद बुरे दौर से गुजरी हैं. उन्हें 2021 में हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करानी पड़ी थी, जिसके बाद उनका एक पैर ज्यादा लंबा हो गया.
तनाज ने बताया कि वो वक्त कितना मुश्किल था, क्योंकि उनके दोस्त तक उनके दर्द को समझ नहीं पा रहे थे. वो पेन किलर्स खा रही थीं और हर दिन व्हीलचेयर के सहारे जी रही थीं.
तनाज ने हैबिट पॉडकास्ट में कहा कि मैं सोचती रहती थी कि इस हिप में क्या दिक्कत है? मैं क्यों कुछ बेहतर नहीं कर पा रही? मुझे लगा कि मेरे वजन की वजह से प्रॉब्लम बढ़ रही होगी.
इसलिए मैंने MMA जॉइन कर लिया, लेकिन दिक्कतें और बढ़ गईं. तीन महीने तक स्पाइन का ट्रीटमेंट कराया लेकिन फिर पता चला कि पैर काम करना बंद करने लगा है.
मेरे घुटने तक जवाब देने लगे थे. इसकी वजह से पूरी बॉडी कॉम्प्रोमाइज कर रही थी. मैं अपने दोस्तों के साथ वेकेशन भी व्हीलचेयर पर गई थी. क्योंकि उस वक्त किसी को मेरी गंभीर सिचुएशन का अंदाजा ही नहीं था.
अपने रूम में भी रेंगते हुए जाती थी. फाइनली मेरा हिप रिप्लेसमेंट कराना पड़ा. लेकिन मैं तब चिल्ला पड़ी जब मैंने देखा कि सर्जरी के बाद मेरा एक पैर ज्यादा लंबा हो गया था.
तनाज ने आगे कहा कि मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि मुझे अपनी पूरी जिंदगी ऐसे ही चलना पड़ेगा. मुझे लगा कि ये मेरे साथ एक घटिया मजाक है. मैं अब और जीना भी नहीं चाहती थी.
हालांकि तनाज ने इस कंडीशन के साथ जीना सीख लिया और कोई लड़ाई नहीं की. वो बोलीं- क्योंकि मैं एक यंग पेशेंट थी, इसलिए मेरे डॉक्टर ने मुझे एक बड़ा इम्प्लांट दिया.
तनाज 52 साल की हैं, वो सीरियल्स से लेकर फिल्मों तक में काम कर चुकी हैं. इसमें रहना है तेरे दिल में, कुछ ना कहो जैसी फिल्में शामिल हैं.