कमबैक करना चाहती है 'कहानी घर घर की' फेम एक्ट्रेस, 14 साल से कहां थी गायब?

2 MAR 2025

Credit: Instagram

कहानी घर घर की शो फेम एक्ट्रेस श्वेता केसवानी वापस हिंदी सिनेमा में वापसी करना चाहती हैं. लेकिन इतने साल वो थी कहां?

विदेश में सेटल श्वेता

दरअसल, श्वेता अमेरिकन एक्टर एलेक्स ओ नील से शादी कर न्यूयॉर्क में ही बस गई थीं. हालांकि 3 साल में ही उनका तलाक भी हो गया.

लेकिन श्वेता ने इसके बाद वकील केन एंडीनो से दूसरी शादी की और बेटी के जन्म के बाद हॉलीवुड इंडस्ट्री में काम किया. 

एक्ट्रेस को वहां पैर जमाने में 13 साल लग गए. NBT से बातचीत में श्वेता ने बताया कि अब वो कमबैक करना चाहती हैं. 

वो टीवी न सही लेकिन भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म को एक्सप्लोर करना चाहती हैं क्योंकि उनकी बेटी अब बड़ी हो चुकी है.  

श्वेता ने कहा- मैं आज भी बहुत कुछ सीखती रहती हूं. अभी डायरेक्शन सीख रही हूं तो खुद की शॉट फिल्म बनाने का प्लान है. एक शॉर्ट और एक फीचर रिलीज होनी है. 

एक शॉर्ट और एक फीचर और भी है, जिसमें मैं एक्टर और एग्जीक्यूटिव प्रड्यूसर दोनों हूं. साथ ही एक्टिंग सिखाती हूं, एक थिएटर कंपनी की वाइस प्रेजिडेंट हूं. 

वहीं, इंडिया में वापस काम करने का भी सोच रही हूं, क्योंकि बेटी अब बड़ी हो गई है, तो अब मैं शहर से बाहर जा सकती हूं. 

श्वेता बोलीं- मैं टीवी शो नहीं, पर ओटीटी पर काम करना चाहूंगी, क्योंकि मुझे बार-बार आना जाना नहीं करना है. ऐसे प्रॉजेक्ट हों कि बीस दिन के लिए आकर, काम खत्म करके चली जाऊं.