1 MAY 2025
Credit: Instagram
'कहानी घर घर की' और 'कुमकुम' जैसे शोज में दिखी एक्ट्रेस श्वेता क्वात्रा ने अपने करियर की नई पारी शुरू की है.
वो एक्टिंग छोड़ रियल एस्टेट की दुनिया में अपने कदम जमा रही हैं. स्क्रीन से गायब श्वेता इंडिया और दुबई की आलीशान प्रॉपर्टी बेच रही हैं.
श्वेता के इंस्टा पर मौजूद हालिया वीडियो में वो दुबई की प्रॉपर्टी के बारे में बता रही हैं. उन्होंने RK Retalor के एंटरप्रन्योर ऋषि बग्गा संग कोलेबोरेट किया है.
उन्होंने फरवरी 2025 में रियल एस्टेट को लेकर अपने पैशन के बारे में बताया था. ये उनके लिए बिजनेस नहीं बल्कि एक विजन है.
श्वेता ने बताया था कि वो लंबे समय से रियल एस्टेट को लेकर वो पैशनेट थीं. लेकिन कभी उन्हें इस फील्ड में गाइड करने के लिए सही इंसान नहीं मिला था.
श्वेता के मुताबिक, ऋषि ने अपना कीमती समय निकालकर उन्हें इस फील्ड के बारे में जानकारी दी. अब दोनों साथ में काम करते हैं.
श्वेता अपने वीडियोज में प्रॉपर्टी से जुड़ी हर छोटी बड़ी डिटेल्स फैंस के साथ शेयर करती हैं. उनका ये बिजनेसवुमन अवतार लोगों को पसंद आ रहा है.
श्वेता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने मानव गोहिल संग शादी की है. मानव भी टीवी इंडस्ट्री के नामी एक्टर हैं. कपल की एक बेटी भी है.
श्वेता ने मूवी मर्डर 2, अजहर, राम सेतु, माई ब्रदर निखिल में काम किया है. वो कुसुम, ये मेरी लाइफ है, बालवीर, शैतानी रस्में जैसे शोज कर चुकी हैं.