‘कच्चा बादाम’ गर्ल ने पिता को गिफ्ट की ब्रांड न्यू कार, दिया खास मैसेज 

8 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पेरेंट्स अपने बच्चों को अच्छी लाइफ देने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. वही बच्चे जब बड़े होकर अपने पेरेंट्स के लिए कुछ करते हैं, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. 

अंजिल ने पिता को दिया महंगा तोहफा 

इन दिनों ‘कच्चा बादाम’ गर्ल अंजलि अरोड़ा के पिता की भी खुशी का ठिकाना नहीं है. सोशल मीडिया क्वीन ने अपने पिता को ब्रांड न्यू कार गिफ्ट की है.

अंजिल ने इंस्टाग्राम पर कार का वीडियो शेयर करते हुए लिखा-  बेटी की तरफ से पिता को गिफ्ट.

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अपने पिता को मारुति की बलेनो दी है, जिसे पाकर उनके पिता खुशी से गदगद दिख रहे हैं. 

फैंस अंजिल के इस कदम की खूब सराहना कर रहे हैं. उनका मानना है कि जब बच्चे बड़े होकर पेरेंट्स के लिए कुछ करते हैं, तो अच्छा लगता है.

 दूसरे फैन ने लिखा- अच्छा लगा देखकर कि एक बेटी अपने पिता की खुशियों के बारे में सोच रही हैं. 

कई फैंस कह रहे हैं कि अंजिल कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं, जो कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते हुए अपने पेरेंट्स का ख्याल रख रही हैं.

बता दें कि अंजिल टिकटॉक पर वीडियो बना कर फेमस हुई थीं. इसके बाद उन्होंने 'कच्चा बादाम' गाने पर डांस करके सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

अंजिल के इंस्टाग्राम पर 12.7M फॉलोअर्स हैं और उन्होंने कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था.