सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा का होली वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें होली पार्टी में जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है.
वीडियो में अंजलि स्टेज पर कमर मटकाती और लटके-झटके दिखाती नजर आ रही हैं. उनके सामने ढेरों लोग नाच रहे हैं.
व्हाइट कुर्ता और ब्लैक लेगिंग पहने अंजलि काफी सिंपल लुक में नजर आईं. अंजली के साथ स्टेज के स्टार्स भी झूमते दिख रहे हैं.
हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स को अंजलि का ये अंदाज खास पसंद नहीं आ रहा. ऐसे में वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.
कई यूजर्स ने ये पूछ लिया है कि आखिर ये अंजलि अरोड़ा है कौन? और क्यों लोग इसे लेकर इतने पागल हैं? बहुत-से यूजर्स ने भद्दे कमेंट्स कर उन्हें शेम भी किया है.
एक यूजर ने लिखा, 'इसको बुलाकर क्यों पैसे बर्बाद किए?' दूसरे ने लिखा, 'इसे ना तो गाना आता है, ना नाचना, फिर क्यों स्टेज पर है?' एक और ने लिखा, 'सपना चौधरी की डुप्लीकेट लग रही.'
होली पार्टी में डांस करने के साथ-साथ अंजलि अरोड़ा ने फूलों से होली भी खेली है. उन्होंने अपनी वीडियो शेयर कर बताया कि वो वृंदावन नहीं जा पाईं तो घर में ही उन्होंने होली खेली है.
अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और अच्छी फैन फॉलोइंग रखती हैं. उन्हें अक्सर ही अलग-अलग गानों पर डांस करते देखा जाता है.
इसके अलावा अंजलि अरोड़ा को कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप में भी देखा जा चुका है.