'कोई मुझे बर्बाद नहीं कर सकता', ट्रोल्स को 'कच्चा बादाम गर्ल' का जवाब, बोलीं- मैं यहां...

24 Apr 2025

Credit: Anjali Arora

'कच्चा बादाम गर्ल' से मशहूर हुईं अंजलि अरोड़ा अक्सर ही अपने वीडियोज सोशल मीडिया पर अपलोड करती हैं. अपने दिल की बात फैन्स के सामने रखती हैं.

अंजलि ने ट्रोल्स को दिया जवाब

इस बार अंजलि ने उन लोगों को ट्रोल किया है जो उन्हें डांस रील्स को लेकर ट्रोल करते नजर आते हैं. अंजलि ने ब्लैक हाई स्लिट ड्रेस पहनी है.

ड्रेस में वो हाई हील्स के साथ स्मार्टली वॉक करती नजर आ रही हैं. अंजलि ने कहा- सबसे बेस्ट चीज जो मैंने की है वो है सबको ये कहना छोड़ना कि मेरी जिंदगी में क्या चल रहा है.

"कोई भी ये जानना डिजर्व नहीं करता कि मेरे क्या स्ट्रगल हैं और प्लान हैं. मैं किसी को कोई क्लैरिटी नहीं देना चाहती. मेरी चुप्पी ही मेरा हथियार है."

"लोगों को गेस करने दो, सोचने दो और बातें बनाने दो, मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं क्या बना रही हूं, मैं कहां तक पहुंच गई हूंमुझे किसी के फेक सपोर्ट की जरूरत नहीं."

"उनके जो भी जजमेंट्स मेरे लिए हैं वो अपने पास रखें, मुझे फर्क नहीं पड़ता कौन क्या कह रहा है या मेरे बारे में सोच रहा है. जो लोग मेरे बारे में नहीं जानते, वो मुझे छू भी नहीं सकते हैं."

"मुझे वो बर्बाद नहीं कर सकते हैं. मैं किसी को यहां एक्स्प्लेन करने के लिए नहीं हूं और न ही किसी को मुझे इम्प्रेस करने की जरूरत है."