भोले की भक्ति में लीन 'कच्चा बादाम गर्ल', बॉयफ्रेंड संग की पूजा, फैन्स बोले- शादी कब है?

15 May 2024

क्रेडिट- अंजलि अरोड़ा

सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा उर्फ 'कच्चा बादाम गर्ल' अक्सर ही भगवान की भक्ति में लीन नजर आती हैं. ये बात किसी से छिपी नहीं है.

अंजलि ने किया भोले के दर्शन

जब इन्हें मौका मिलता है ये किसी सिद्धपीठ या फिर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए जाती हैं. इस बार अंजलि, बॉयफ्रेंड के साथ महादेव की भक्ति में लीन होती नजर आईं.

अंजलि और आकाश सनसनवाल, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के पहुंचे. इस दौरान की एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. 

बॉयफ्रेंड आकाश के साथ अंजलि गर्भगृह के अंदर पूजा-अर्चना भी करती नजर आ रही हैं. फैन्स दोनों को साथ देखकर पूछ रहे हैं कि क्या ये शादी करने वाले हैं?

अंजलि ऑफ व्हाइट गोल्डन बॉर्डर वाले सूट में नजर आ रही हैं. वहीं, आकाश ने जीन्स पहनी हुई है और साथ में गम्छा लिया हुआ है.

अंजलि ने फोटोज शेयर कर लिखा है- ब्लेस्ड. आसपास बैठे पंडित, मंत्रों का उच्चारण करते नजर आ रहे हैं. अंजलि और आकाश उन्हें दोहरा रहे हैं. 

बता दें कि अंजलि, कुछ दिनों से मुंबई गई हुई हैं. मुंबई में शायद इनका नया घर बन रहा है, क्योंकि अंजलि अपना करियर मुंबई में ही देखती हैं. ऐसे में उन्हें रहने के लिए जगह चाहिए, जिसके लिए उन्होंने घर बनवाया है.