सोशल मीडिया सेंसेशन और लॉक अप फेम अंजलि अरोड़ा कच्चा बादाम गर्ल के नाम से फेमस हैं.
कच्चा बादाम गाने पर रील बनाकर अंजलि सोशल मीडिया स्टार बन गईं. अंजलि की बड़ी फैन फॉलोइंग है.
अंजलि के सिजलिंग वीडियोज के अलावा उनके लुक्स भी फैंस को इंप्रेस करते हैं.
अंजलि ने अब क्रॉप टॉप और रिप्ड जींस में अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं.
फोटोज में अंजलि कभी बैठकर तो कभी खड़े होकर किलर पोज दे रही हैं.
ओपन हेयर और न्यूड ग्लोइंग मेकअप में अंजलि का दिलकश अंदाज फैंस के दिल जीत रहा है.
क्रॉप टॉप में अंजलि की तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर उनके फोटोज वायरल हैं.
कमेंट सेक्शन में अंजलि को कोई गॉर्जियस बता रहा है तो कई बिंदास. आपको कैसा लगा उनका लुक?