ट्रोल्स से परेशान 'कच्चा बादाम गर्ल' के पेरेंट्स, वीडियोज पर आते हैं अश्लील कमेंट्स

21 MAR 2024

Credit: Instagram

कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा के वीडियोज पर खूब अश्लील कमेंट्स आते हैं. वो हद से ज्यादा ट्रोलिंग का शिकार होती हैं.

कैसे करती हैं हैंडल

बेटी के वीडियोज पर भद्दे कमेंट्स देखकर पेरेंट्स कैसे रिएक्ट करते हैं इस पर अंजलि ने जवाब दिया और कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. 

अंजलि बोलीं- मैं बहुत लकी हूं कि मेरे घर में ऐसी कोई बात नहीं होती. मेरे पेरेंट्स मुझसे ऐसे कोई सवाल नहीं करते. 

मुझे उन्हें कभी कुछ समझाने की जरूरत नहीं पड़ी है. हम जब भी साथ बैठते हैं तो वो हालचाल काम ठीक चल रहा है यही सब पूछते हैं.

अंजलि आगे बोलीं- ट्रोलिंग से जाहिर सी बात है शुरू शुरू में हर किसी को बुरा लगता है. लेकिन फिर आप समझ जाते हो कि ये सब फालतू है. 

इन लोगों ने तो शाहरुख खान जैसे बड़े बड़े स्टार्स को भी नहीं छोड़ा तो हम क्या चीज हैं. फिर इन हेटर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता. 

ये वहीं लोग हैं जो घर में खुद बैठकर वीडियो बनाएंगे, नहीं बन पाएगा तो आकर आपको गालियां देंगे. 

यही लोग आपसे बाहर मिलेंगे तो सेल्फी लेंगे, फैन बताएंगे अगर मना कर दो तो डीएम में आकर भला बुरा कहते हैं कि खुद को समझती क्या है. 

अंजलि ने बताया कि वो ऐसे लोगों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देती हैं. उनके अंजलियन्स उनसे बहुत प्यार करते हैं. वो सिर्फ उनपर ध्यान देती हैं.