कपड़ों को लेकर 'कच्चा बादाम गर्ल' ट्रोल, यूजर्स बोले- सस्ती महारानी लग रही

By Aajtak.in

Credit: Instagram

अंजलि ट्रोल हो रही हैं

'कच्चा बादाम गर्ल' रातोंरात मशहूर हो गई थीं. सोशल मीडिया पर इनकी पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ी थी.

अब जब भी ये कोई फोटो या वीडियो पोस्ट करती हैं तो देखते ही देखते वायरल होने लगती है.

अंजलि ने इस बार रेड लहंगा पहनकर फोटोशूट कराया है. 

इस फोटोशूट की खास बात यह है कि अंजलि ने लहंगा- चोली बिना दुपट्टे के पहनी है. 

लहंगे पर गोल्डन बारीक काम हुआ है. साथ ही किनारी पर चौड़ा बॉर्डर लगा हुआ है. 

चोली में नीचे की ओर लटकन लगी है जो काफी अलग दिख रही है. 

ब्लू नेलपेंट, खुले बाल, न्यूड मेकअप में अंजलि का लुक काफी खूबसूरत लग रहा है. 

अंजलि के इस लुक को देखकर आप कह नहीं सकते कि इन्होंने एक्चुली में मेकअप किया हुआ है. 

पर यूजर्स इन्हें ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है कि अंजलि काफी बेकार लग रही हैं. 

कई यूजर्स ने तो अंजलि को 'सस्ती महारानी' बताया है. आपको इनका लुक कैसा लगा, हमें बताइएगा जरूर...