8 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'कच्चा बादाम गर्ल' ने खेली फूलों की होली, हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- क्या दिखावा कर रही?

अंजलि हो रहीं ट्रोल

होली का त्योहार हर किसी के जीवन में रंग घोलता है. हर कोई इसे बड़े ही धूमधाम से मनाता नजर आता है.

कुछ यही अंदाज 'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा का दिखा. 

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गुलाल से पहले फूलों से होली खेलती नजर आ रही हैं.

हालांकि, अंजलि होली अकेले खेल रही थीं, पर नजारा कुछ ऐसा था कि उनपर प्यार लुटाने का मन हो रहा था.

गेंदे के फूल से होली खेलने के बाद पीले रंग के गुलाल से अंजलि ने खुद को रंग लगाया. 

व्हाइट चिकनकारी सूट में एक्ट्रेस काफी सिम्पल और खूबसूरत नजर आईं. 

अंजलि का कहना रहा कि वह वृंदावन इस बार होली खेलने नहीं जा पाईं, इसलिए उन्होंने मुंबई में ही फूलों की होली खेल ली. 

बैकग्राउंड में अंजलि ने 'राधा रानी' सॉन्ग लगाया है, जिसे सुन हर कोई मग्न होता दिख रहा है.

पर अंजलि को कई लोग ट्रोल कर रहे हैं. फूलों और गुलाल से क्योंकि एक्ट्रेस अकेले होली खेल रही हैं कुछ लोगों को यह बात पसंद नहीं आ रही है.

यूजर्स का कहना है कि अंजलि न जाने क्या दिखावा दिखाती रहती हैं. 

'खुद को रंग लगाकर कुछ ज्यादा ही इतरा रही हैं', ऐसा हमारा नहीं बल्कि यूजर्स का कहना है.