'कच्चा बादाम' गर्ल अंजलि के स्टाइलिश ब्लाउज, बरपाया कहर

28 November, 2022

अंजलि अरोड़ा को साड़ी में कई बार देखा होगा. पर क्या उनके स्टाइलिश ब्लाउज को नोटिस किया?

फैशनेबल अंजलि हर आउटफिट में स्टनिंग लगती हैं. पर साड़ी में वे कहर बरपाती हैं.

साड़ी में उनके स्टाइलिश ब्लाउज से आप भी अपने लिए टिप्स ले सकती हैं.

अंजलि के इस फुल स्लीव्ज ब्लाउज में गोल्डन डिजाइन सोने पे सुहागा है.

ग्रीन कलर ब्लाउज के स्लीव्ज और नेक पर नेट का डिजाइन इसे  खूबसूरत बना रहा है.

अंजलि का ये फ्रंट डीप नेक ब्लाउज आप जरूर ट्राई करें. ये ग्लैम लुक दे रहा है.

इस ब्लाउज के बैक का डोरी वाला डिजाइन इसे और स्टाइलिश बना रहा है.

रेड साड़ी पर इसी कलर का ब्लाउज पहने अंजलि स्टनिग लगीं.

सीक्वेन साड़ी के साथ अंजलि ने  पतली स्ट्रैप का सेम कलर ब्लाउज पहना है.

मरून पोलका डॉट साड़ी को अंजलि ने ग्रीन ब्लाउज संग पहना है. इस  कॉम्बिनेशन में वे स्टनिंग लगीं.