'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा पिछले दिनों पहले अपने नए घर को लेकर, फिर MMS लीक होने की एफआईआर दर्ज करने को लेकर सुर्खियों में आईं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं अंजलि ने खुद का एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में एक्ट्रेस के चेहरे पर सीरियसनेस दिख रही है. साथ ही वह रनिंग और स्ट्रेचिंग करती नजर आ रही हैं.
वीडियो शेयर करते हुए अंजलि ने कैप्शन में लिखा- मैं इतनी सीरियस क्यों हूं आखिर? क्योंकि मुझे कहा गया था कि चिढ़ना नहीं है.
बता दें कि वीडियो में अंजलि ने ब्लैक टाइट्स और व्हाइट जैकेट पहनी है. हेडफोन्स लगाकर सॉन्ग्स सुनती दिख रही हैं.
फैन्स अंजलि के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- आप कितनी फिट हैं और खुद का कितना ख्याल रखती हैं.
एक और फैन ने लिखा- देखो जरा, वो पीछे लड़का कैसे देखते हुए जा रहा है. आप हैं ही ऐसी कि किसी की नजर न हटे आपसे.