सोशल मीडिया सेनसेशन अंजलि अरोड़ा किसी पहचान की मोहताज नहीं है. वो अपने लुक्स से हर किसी को फैन बना लेती हैं.
Pic Credit: Getty Imagesकच्चा बादाम गाने पर डांस कर अंजलि ने खूब सुर्खियां बटोरी, जो आज भी कायम है. उन्हें अब इसी नाम से जाना जाता है.
अंजलि अक्सर ही फैन्स को विजुअल ट्रीट देती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया, जहां वो अदाएं दिखा रही हैं.
अंजलि ने ब्लैक प्रिंटेड बिकिनी टॉप पहना है. साथ ही बॉटम में मल्टी कलर मिनी क्रोशिया स्कर्ट पहनी है.
समंदर किनारे अठखेलियां करती अंजलि की अदाएं काफी अट्रक्टिव हैं. फैंस उनपर फिदा हो रहे हैं.
कच्चा बादाम गर्ल के सेन्शुअस मूव्स पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं और कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
फैंस कह रहे हैं- आप बहुत ब्यूटीफिल हो. वहीं कई यूजर्स कॉम्पिलीमेंट में गाना तक लिख रहे हैं.
अंजलि कई म्यूजिक वीडियोज कर चुकी हैं. साथ ही वो कंगना के शो लॉक अप में भी नजर आई थीं. खबर है कि वो खतरों के खिलाड़ी कर सकती हैं.