12 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

व्हाइट कटआउट ड्रेस में कहर ढा रही 'कच्चा बादाम गर्ल', यूजर्स बोले- इतना क्या शरमा रही?

ट्रोल हो रही हैं अंजलि

'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा की फैन फॉलोइंग उसी रात से बढ़ने लगी थी, जब उन्होंने इस सॉन्ग पर रील बनाई थी. 

अंजलि की किस्मत ऐसी चमकी कि कंगना रनौत का शो 'लॉकअप' तक उन्हें ऑफर हो गया था. 

आज अंजलि म्यूजिक और फैशन इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन चुकी हैं. 

हाल ही में अंजलि को मुंबई के एक इवेंट में स्पॉट किया गया. 

इस दौरान एक्ट्रेस ने व्हाइट कटआउट ड्रेस पहनी थी. इसके साथ ब्लैक पॉइंटेड हील्स कैरी की थीं.

पैरों में डायमंड पायल पहनी थी, बालों को रोल करके पीछे की ओर बांधा हुआ था. 

न्यूड मेकअप और चॉकलेट कलर शेड लिपस्टिक से लुक कम्प्लीट किया था.

हैरानी की बात यह थी कि जब अंजलि पैपराजी को पोज दे रही थीं तो वह काफी शर्मा रही थीं.

लोगों की नजर जब उनकी इन अदाओं पर पड़ी तो उन्होंने अंजलि को ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

एक यूजर ने लिखा कि यह इतना शर्मा क्यों रही है? रियल लाइफ में इतनी ग्लैमरस है तो शर्माने का क्या मतलब है.

एक और यूजर ने लिखा, 'कुछ भी कहो, इसकी अदाओं पर फिदा होने का अब मन नहीं करता.'