'कच्चा बादाम गर्ल' खड़ा कर रहीं एक और मकान, दिखाई झलक, चल रहा रेनोवेशन का काम

14 April 2024

फोटो- अंजलि अरोड़ा

सोशल मीडिया सेंसेशन 'कच्चा बादाम गर्ल' उर्फ अंजलि अरोड़ा ने अपने फैन्स को गुडन्यूज दी है. कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. 

अंजलि बना रहीं दूसरा घर

अंजलि शायद अपना दूसरा घर तैयार करवा रही हैं. उन्होंने दो फोटोज शेयर की, जिनमें रेनोवेशन का काम होता दिख रहा है. 

अपने इस सपनों के आशियाने में अंजलि व्हाइट इंटीरियर करवा रही हैं. कई लोग काम में जुटे दिख रहे हैं. सीलिंग में फाइल फिनीशिंग दे रहे हैं. 

हालांकि, अंजलि ने ये नहीं कन्फर्म किया है या बताया है कि ये उनका घर है या ऑफिस. पर स्पेस देखने से तो लगता है कि ये उनका दूसरा घर होने वाला है. 

अंजलि काफी खुश और एक्साइटेड हैं. करियर में तेजी से आगे बढ़ रही हैं. फैन्स, अंजलि की तरक्की देख काफी उत्साहित हो रहे हैं.

बता दें कि अंजलि कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में इनका सॉन्ग 'सोडा वॉटर' रिलीज हुआ है. फैन्स के बीच ये गाना धूम मचा रहा है.

अंजलि भी इस सॉन्ग को लेकर काफी प्रमोशन्स कर रही हैं. अपने पुराने घर में डांस करते हुए कई रील्स बना रही हैं. साथ ही फैन्स का शुक्रिया अदा भी कर रही हैं.