थाइलैंड के क्लब में डांस करती दिखीं 'कच्चा बादम गर्ल', Video वायरल, फैन्स हैरान  

22 Aug 2025

Photo: Instagram/@anjimaxuofficially

'कच्चा बादाम' गाने पर डांस करके फेमस हुईं अंजलि अरोड़ा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. यूथ के बीच वो काफी पॉपुलर हैं.

अंजलि का वीडियो हुआ वायरल

Photo: Instagram/@anjimaxuofficially

अंजलि अरोड़ा को हाल ही में अपने नए गाने 'दिल पे चलाई छुरियां' में देखा गया था. जिसमें उनके साथ राजू कलाकार, राजन अरोड़ा, दीपक गर्ग और ऋषभ शुक्ला भी थे.

Photo: Instagram/@anjimaxuofficially

वहीं इन सब के बीच सोशल मीडिया पर अंजलि अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो थाईलैंड के एक क्लब में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

Photo: Instagram/@anjimaxuofficially

अब इस वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों के जमकर रिएक्शन आर रहे हैं. इसमें एक्ट्रेस और रियलिटी टीवी शो स्टार की जमकर ट्रोलिंग हुई है.

PHOTO: Srceengrab

वीडियो में देखा जा सकता है कि अंजलि व्हाइट मिनी ड्रेस पहनकर स्टेज पर डांस कर रही हैं. वो तमन्ना भाटिया के 'आज की रात' गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं, साथ में बैकग्राउंड डांसर्स भी नजर आ रहे हैं.

Photo: X/@Incognito_qfs

अंजलि को थाइलैंज के एक नाइट क्लब में डांस करते देख यूजर्स काफी हैरान हो रहे हैं. लोगों के मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

Photo: X/@Incognito_qfs

एक यूजर ने लिखा ,'अब ये बार में नाचने लगीं'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'बड़े ही बुरे दिन आ गए इनके.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'एक्ट्रे्स भी तो डांस करती हैं इसमें कौन सी बड़ी बात है.'

Photo: X/@Incognito_qfs