केदारनाथ धाम में 'कच्चा बादाम गर्ल', बॉयफ्रेंड संग लिया आशीर्वाद, यूजर्स बोले- शादी कब?

16 June 2025

Credit: C@anjimaxuofficially

मॉडल अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपने डांस से सबका मन मोह लेती है.

केदारनाथ पहुंचीं अंजलि

Credit: C@anjimaxuofficially

हाल ही में वह अपने बॉयफ्रेंड आकाश के साथ भोलेबाबा के दर्शन करने उत्तराखंड केदारनाथ धाम पहुंची हैं.

अंजलि अरोड़ा ने अपने केदारनाथ धाम की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. जो इस समय काफी वायरल है.

अंजलि ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा-  लोग बोलते हैं, बाबा बुलाते हैं… सच में, जब तक बुलावा न आए – रास्ते भी नहीं मिलते.'

अंजलि ने अपनी पोस्ट में आगे बताया कि ये दिन उनके लिए दो तरीकों से खास है. पहला ये की उन्होंने दर्शन कर लिया और दूसरा उनके सपने को एक साल पूरा हो गया.

बता दें कि अंजलि ने खुद का सैलून खोला था, जिसे 1 साल पूरा हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मैं वहीं हूं, जहां मेरी आत्मा पूरा महसूस करती है.

अंजलि के साथ उनके बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल भी हैं. जो एक डिजिटल क्रिएटर हैं. अंजलि आकाश को तीन साल से डेट कर रही हैं.

आकाश के साथ मंदिर की तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स ने जमकर इनकी तारीफ की है. यूजर्स ये भी पूछ रहे हैं कि दोनों कब शादी कर रहे हो?