कबीर सिंह फिल्म फेम एक्ट्रेस निकिता दत्ता इन दिनों इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं.
इसकी वजह बॉलीवुड सिंगर और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड जुबिन नौटियाल हैं.
उनके और जुबिन नौटियाल की शादी के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब चल रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
निकिता और जुबिन को अक्सर डिनर डेट्स पर, घूमते हुए और एयरपोर्ट पर साथ देखा जा चुका है.
इन दोनों का मिलना-जुलना रिलेशनशिप की ओर इशारा कर रहा है.
निकिता दत्ता एक्टिंग इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले मॉडलिंग करती थीं.
निकिता ने साल 2012 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा भी लिया था. वह मिस इंडिया पेजेंट के फाइनल राउंड तक पहुंची थीं.
निकिता दत्ता ने 'हम दीवाना दिल'नाम की फिल्म से डेब्यू किया था.
इसके अलावा निकिता ने ड्रीम गर्ल नाम का एक टीवी सीरियल भी किया है.
nikita dutta video
2018 में निकिता सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह में नज़र आई.
कबीर सिंह में निकिता ने एक्ट्रेस जिया शर्मा का किरदार निभाया था.
फिल्म में शाहिद कपूर के साथ उनके छोटे से सीन ने निकिता को काफी पॉपुलर कर दिया था.
इसके बाद 2021 में अभिषेक बच्चन के साथ 'द बिग बुल, में काम किया.
nikita dutta