15 JULY 2025
Photo: Instagram @ikabirbedi
कबीर बेदी बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर्स में गिने जाते हैं. उन्होंने हमेशा अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस किया, मगर चर्चा ज्यादातर उनकी पर्सनल लाइफ की हुई.
Photo: Instagram @ikabirbedi
दरअसल, कबीर बेदी ने 1, 2, 3 नहीं, बल्कि 4 शादियां रचाई हैं. यही वजह है कि उनकी मैरिड लाइफ ने हमेशा लोगों को अट्रैक्ट किया.
Photo: Instagram @ikabirbedi
तीन बार तलाक होने के बाद कबीर बेदी ने 70 की उम्र में साल 2016 में परवीन दुसांझ संग चौथी शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया था.
Photo: Instagram @ikabirbedi
रिपोर्ट्स की मानें तो कबीर की चौथी पत्नी उनसे उम्र में 29 साल छोटी हैं. अब एक्टर ने सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में चौथी पत्नी संग अपने रिश्ते पर बात की है.
Photo: Instagram @ikabirbedi
कबीर बेदी बोले- अच्छा रिश्ता है. हम एक दूसरे की काफी इज्जत करते हैं. परवीन का खुद का अपना करियर है.
Photo: Instagram @ikabirbedi
'वो एक प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने नेटफ्लिक्स के लिए Bad Boy Billionaire प्रोड्यूस की है. उनके पास कई दूसरे प्रोजेक्ट्स भी हैं. वो खुद को डेवेलप कर रही हैं. '
Photo: Instagram @ikabirbedi
बता दें कि कबीर बेदी की चौथी पत्नी मॉडल, एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर हैं. शादी से पहले कबीर और परवीन कई सालों तक लिवइन रिलेशनशिप में रहे थे.
Photo: Instagram @ikabirbedi