परवीन बाबी के प्यार में था एक्टर, सालों बाद किया रिएक्ट, बोला- उसने मुझे छोड़ा

16 Nov 2024

Credit: Kabir Bedi

80 के दशक में परवीन बाबी और कबीर बेदी के रिलेशनशिप की चर्चाएं उस समय काफी तेज हुई थीं. बातें भी बनी थीं. परवीन पहली लड़की थीं, जिन्होंने कबीर के टूटे दिल को सहारा दिया था वो भी शादी के बाद.

परवीन संग रिश्ते पर कबीर ने कही ये बात

पर दोनों का ये रिश्ता लंबे समय तक टिक नहीं पाया. कबीर और परवीन दोनों ने ही अपने रास्ते अलग कर लिए. मीडिया में ये खबर भी आई थी कि कबीर के छोड़ जाने की वजह से परवीन की दिमागी हालत खराब हुई. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में पहली बार कबीर ने परवीन बाबी संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि मैंने नहीं, बल्कि परवीन ने इस रिश्ते को खत्म किया था. 

Digital Commentary संग बातचीत में कबीर ने कहा- वो मानसिक रूप से बीमार थीं. मैंने जब उन्हें फोर्स किया ट्रीटमेंट लेने के लिए तो उन्होंने मेरे से रिश्ता खत्म कर लिया. 

"इटली में जब मेरा शो Sandokan रिलीज हुआ तो मेरे साथ वहां परवीन भी थीं. मैं इंटरनेशनल स्टार बनने जा रहा था. इटली के बाद हम दोनों लंदन आए."

"मैंने देखा कि परवीन की दिमागी हालत खराब हो रही है. और उसको ये मंजूर नहीं था. जबकि मैं जानता था कि अगर वो ट्रीटमेंट नहीं लेगी तो हाल बिगड़ता जाएगा और इस बात पर हम अलग हो गए."

"उसने मुझे इस डर से छोड़ दिया कि मैं उसको ट्रीटमेंट के लिए फोर्स करूंगा. जो पैरेनॉइड माइंड होते हैं वो हर चीज से डरते हैं. उसको लगा इंडस्ट्री में लोगों को पता चल जाएगा उसका करियर खत्म हो जाएगा."