16 Jan, 2023
(PC: Kabir Bedi Instagram)
उम्र में बेटी से छोटी चौथी बीवी, 77 साल के एक्टर की लव स्टोरी
दिग्गज एक्टर्स में शुमार कबीर बेदी का आज 77वां जन्मदिन है. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है.
लेकिन कबीर बेदी करियर से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं.
कबीर बेदी ने चार शादियां की हैं. उन्होंने पहली शादी साल 1969 में ओडिशी डांसर प्रोतिमा से की थी.
लेकिन शादी के बाद कबीर बेदी की नजदीकियां परवीन बॉबी से बढ़ गईं. ऐसे में कबीर बेदी और उनकी पत्नी के रिश्ता टूट गया.
कबीर बेदी ने फिर ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस से दूसरी शादी की. लेकिन दोनों का रिश्ता भी नहीं चल सका.
दूसरी शादी टूटने के बाद कबीर बेदी ने 1990 में टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक्की से तीसरी शादी रचाई.
लेकिन तीसरी शादी में भी बात नहीं बनी. शादी के 15 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया.
तीसरी शादी टूटने के बाद कबीर बेदी ने अपने 70वें जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड परवीन दोसांज से चौथी शादी रचाई थी.
कबीर बेदी की चौथी पत्नी परवीन दोसांज उनसे 30 साल छोटी हैं.
इतना ही नहीं, कबीर बेदी की चौथी पत्नी उनकी बेटी पूजा बेदी से भी करीब 3-4 साल छोटी हैं.
यही वजह है कि एक्टर की विवादित लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही.
ये भी देखें
मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, गुड न्यूज सुन खुशी से झूमीं दीदी प्रियंका, भावुक हुईं मां
पहले ही दिन Bigg Boss में हलचल, आपस में भिड़े घरवाले, कुनिका ने जमाया रौब-हीरोगिरी...
'24 साल के लड़के करते हैं प्रपोज', तलाकशुदा एक्ट्रेस की सलमान ने खोली पोल, बोलीं- बेटे की उम्र...
पिता ने छोड़ा, बचपन से लगी कमाने-रिश्तेदारों से मिली नफरत, कश्मीरी एक्ट्रेस का छलका दर्द