12 SEPT
Credit: Instagram
एक्टर विकास सेठी का कार्डियक अरेस्ट से 8 सितंबर को निधन हुआ था. उनकी मौत का हर किसी को गहरा सदमा लगा है.
एक्टर नींद में ही मौत के आगोश में चले गए थे. पत्नी ने बताया कि उनकी तबीयत खराब चल रही थी. विकास इससे पहले भी डिप्रेशन से जूझ चुके थे.
विकास ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो बहुत टफ और फ्रस्ट्रेटिंग फेज था. सिर्फ इसलिए नहीं कि मेरे पास काम नहीं था.
पर क्योंकि मैं पर्सनल लाइफ में भी कई प्रॉब्लम्स झेल रहा था. मैं आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और क्लिनिकली तौर पर डिप्रेस्ड था.
विकास ने कहा था कि मेरा काम ना करना ब्रेक नहीं बल्कि इंडस्ट्री से गायब होना था. हां मैंने गलतियां की थी, लेकिन क्या इंसान ऐसा नहीं करते?
अगर मुझे पता होता कि वो गलतियां मेरा करियर डुबा देंगी तो मैं बिल्कुल वो फैसले नहीं लेता. लेकिन अब मैं पॉजिटिव हूं. और अपने हैप्पी स्पेस में हूं. मुझे लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
विकास बोले- मुश्किल वक्त ने मुझे सही लोगों की पहचान कराई, जो दोस्त मेरे घर के बाहर मुझे पार्टी में ले जाने को खड़े होते थे वो सब अचानक से गायब हो गए.
जब मेरे पास काम नहीं था मेरी मदद सिर्फ मेरे परिवार ने की. मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरी पत्नी जाह्नवी और भाई विशाल ने मेरा साथ दिया.
विकास कहीं तो होगा, क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे कई हिट सीरियल्स का हिस्सा रहे थे. उन्होंने कभी खुशी कभी गम फिल्म में करीना कपूर के डेट 'रॉबी' का भी रोल निभाया था.