06 January 2022

बेबो से भी ज्यादा ग्लैमरस दिखती हैं छोटी 'करीना'

Pic credit: malvikaraaj


साल 2001 में करण जौहर की पॉपुलर फिल्म कभी खुशी कभी ने सफलता के झंडे गाड़े थे. 

Pic credit: malvikaraaj

फिल्म में छोटी करीना कपूर के रोल में नजर आईं मालविका राज को भी लोगों का ढेर सारा प्यार मिला था.

Pic credit: malvikaraaj

हालांकि इस फिल्म के बाद मालविका फिल्मों में नजर नहीं आई थीं.

Pic credit: malvikaraaj

28 साल की मालविका राज आज बेहद ग्लैमरस हो गई हैं. 

Pic credit: malvikaraaj

20 साल पहले कभी खुशी कभी गम में नजर आईं मालविका का लुक पूरा बदल गया है.

Pic credit: malvikaraaj

मालविका राज सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव हैं.

Pic credit: malvikaraaj

 वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरों को फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. 

Pic credit: malvikaraaj

मालविका खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं.

Pic credit: malvikaraaj

मालविका से फैंस अब उन्हें करीना से भी ज्यादा गॉर्जियस बताने लगे हैं.

Pic credit: malvikaraaj

मालविका ने 20 सालों बाद फिर से बड़े पर्दे पर वापसी कर ली है.

Pic credit: malvikaraaj

वह फिल्म स्कॉड में बतौर फीमेल लीड अभिनय करती नजर आई थीं.

Pic credit: malvikaraaj
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More