साल 2001 में करण जौहर की पॉपुलर फिल्म कभी खुशी कभी ने सफलता के झंडे गाड़े थे.
फिल्म में छोटी करीना कपूर के रोल में नजर आईं मालविका राज को भी लोगों का ढेर सारा प्यार मिला था.
Pic credit: malvikaraajहालांकि इस फिल्म के बाद मालविका फिल्मों में नजर नहीं आई थीं.
Pic credit: malvikaraaj28 साल की मालविका राज आज बेहद ग्लैमरस हो गई हैं.
Pic credit: malvikaraaj20 साल पहले कभी खुशी कभी गम में नजर आईं मालविका का लुक पूरा बदल गया है.
Pic credit: malvikaraajमालविका राज सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव हैं.
Pic credit: malvikaraajवह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरों को फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.
Pic credit: malvikaraajमालविका खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं.
Pic credit: malvikaraajमालविका से फैंस अब उन्हें करीना से भी ज्यादा गॉर्जियस बताने लगे हैं.
Pic credit: malvikaraajमालविका ने 20 सालों बाद फिर से बड़े पर्दे पर वापसी कर ली है.
Pic credit: malvikaraajवह फिल्म स्कॉड में बतौर फीमेल लीड अभिनय करती नजर आई थीं.