K3G में शाहरुख का ऑनस्क्रीन बेटा, हो गया इतना बड़ा, 'महाभारत' के 'अर्जुन' से खास कनेक्शन

3 May 2024

क्रेडिट- जिबरान खान

साल 2001 में फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख खान के ऑनस्क्रीन बेटा का किरदार जिबरान खान ने निभाया था. फिल्म में इनका नाम कृष रायचंद था. 

जिबरान का अर्जुन से कनेक्शन

अब ये लड़का बड़ा हो चुका है. 30 साल का है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनका कनेक्शन 'महाभारत' के 'अर्जुन' से है. 

वो ऐसे कि जिबरान खान, फिरोज खान और कैशमीरा खान का बेटा है. जब जिबरान 8 साल के थे, तब उन्हें 'कभी खुशी कभी गम' ऑफर हुई थी. 

अब साल 2024 में जिबरान का लुक एकदम बदल चुका है. उन्होंने अपनी फिजीक पर काफी काम किया है. 6 पैक एब्स और बॉडी बना ली है. 

सोशल मीडिया पर इनकी तमाम तस्वीरें इस बात की गवाह हैं कि जिबरान बचपन में जितने क्यूट दिखते थे, अब हैंडसम हंक लगते हैं.

जिबरान अक्सर ही अपने वर्कआउट वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. साथ ही कुछ फोटोशूट्स की झलक भी शेयर करते नजर आते हैं. 

बतौर चाइल्ड एक्टर इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन अब बड़े हो गए हैं. हालांकि, ये किसी भी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आ रहे, लेकिन स्क्रीन पर वापसी करने की प्लानिंग जरूर कर रहे हैं.