मंगेतर संग रोमांटिक हुईं 'K3G' की Poo, Liplock कर लुटाया प्यार, जल्द बनेंगी दुल्हन 

11 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

2001 में रिलीज हुई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में यंग पूजा के रोल में नजर आईं एक्ट्रेस मालविका राज अब बड़ी हो चुकी हैं. 

मंगेतर संग रोमांटिक हुईं मालविका 

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अपनी सगाई की खुशखबरी शेयर की. 

तुर्की में प्रणव बग्गा ने उन्हें घुटने पर बैठकर प्रपोज किया और कपल का ये रोमांटिक अंदाज देखकर सभी खुश हो गए.

इंगेजमेंट फोटोज शेयर करने के बाद अब एक्ट्रेस ने खास लम्हे का एक अनसीन वीडियो शेयर किया है. 

वीडियो में खूबसूरत लोकेशन पर प्रणव, मालविका को शादी के लिए प्रपोज करते दिख रहे हैं.

 इसके बाद दोनों को रिंग एक्चेंज करते हुए देखा जाता है. एक-दूसरे को सगाई की अगूंठी पहनाने के बाद कपल ने लिपलॉक करके अपने प्यार का इजहार किया. 

वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- अपनी रियल लाइफ को सपनों की तरह जी रही हूं. 

कपल का प्यार देखकर फैंस इन पर भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं.

 बता दें, मालविका ने 'कभी खुशी कभी गम' से एक्टिंग डेब्यू किया था. वो 'जयदेव' और 'स्वाड' जैसी मूवी का भी हिस्सा रही हैं.