7 April 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपने आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए इन दिनों दार्जिलिंग में हैं. जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की.
तस्वीरों में कार्तिक बौद्ध भिक्षुओं के साथ बैठे हैं और सभी आपस में हंसी-मजाक कर रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,'दार्जिलिंग में एनुअल बाबा कॉन्फ्रेंस'
इनकी तस्वीरें देख फैंस को 'भूल भूलैया 3' के रूह बाबा की याद आ रही है. उनकी फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा लगता है 'रूह बाबा अपने ज्ञान का प्रचार कर रहे हैं'. वहीं कई फैंस को इनके लंबे बाल और दाढ़ी पसंद नहीं आ रहा.
इससे पहले कार्तिक ने दार्जिलिंग के खूबसूरत चाय बगानों की एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें वो शांत पहाड़ियों के बीच दो कप चाय के साथ श्रीलीला के साथ बैठे नजर आ रहे थे.
वहीं, कार्तिक अभी जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं उसका नाम अभी सामने नहीं आया है. फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु हैं. फिल्म में अपने किरदार के लिए एक्टर ने अपना लुक पूरी तरह चेंज कर लिया है.
इसके अलावा कार्तिक के पास एक और फिल्म हैं 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी. फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है.