04 July 2025
Credit: @shefalijariwala, @sapruandrao
'कांटा लगा' गाने से हर तरफ फेमस हुईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब पंचतत्व में विलीन हो चुकी हैं. उनके जाने से हर कोई दुखी है. एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी अपनी पत्नी की याद में दुखी हैं.
शेफाली के लिए पराग ने एक पोस्ट लिखकर उनकी लेगेसी को कायम रखने की बात भी लिखी थी. अब कांटा लगा के मेकर्स विनय सप्रू और राधिका राव भी एक्ट्रेस की लेगेसी को कायम रखने में मदद कर रहे हैं.
पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि 'कांटा लगा' गाने के मेकर्स इसका सीक्वल लेकर आने वाले हैं. हालांकि ये सभी खबरें अब झूठी साबित हुई है. खुद गाने के डायरेक्टर विनय सप्रू और राधिका राव ने इसकी पुष्टि की है.
विनय सप्रू और राधिका राव ने एक पोस्ट शेयर करके लिखा, 'शेफाली की याद में एक प्रार्थना सभा रखी गई. आखिरी बार गुडबाय बोला...हमारा पहला साथ में फोटो सेशन...कांटा लगा के सीडी कार्ड के लिए.'
'आपने हमेशा कहा कि आप सिर्फ और सिर्फ कांटा लगा गर्ल बने रहना चाहती हो. इसलिए हमने कभी इसका सीक्वल नहीं बनाया और ना ही अब कभी बनाएंगे. हम कांटा लगा गाने को हमेशा के लिए रिटायर कर रहे हैं. ये गाना हमेशा आपका था, है और रहेगा.'
'कांटा लगा' गाना साल 2002 में रिलीज हुआ था. ये उस वक्त का सबसे सुपरहिट गाना था जिसके कई सारे कैसेट्स मार्केट में बिके. ये गाना बाद में सलमान खान की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में भी डाला गया था.
बात करें शेफाली जरीवाला के निधन की, तो एक्ट्रेस की मौत 27 जून देर रात 10.30 बजे के करीब हो गई थी. उन्हें बाद में हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.