गुड न्यूज! मां बनने वाली है K3G की छोटी 'पू', प्रेग्नेंसी टेस्ट दिखाकर रिवील किया सीक्रेट

25 MAY 2025

Credit: Instagram

कभी खुशी कभी गम की छोटी पू यानी मालविका राज ने गुडन्यूज अनाउंस की है. वो मां बनने वाली हैं. 

प्रेग्नेंट हैं मालविका 

मालविका ने अपने इंस्टाग्राम पर पति प्रणव बग्गा संग कुछ कैंडिड फोटोज पोस्ट कर ये खुशखबरी अपने फैंस से शेयर की. 

मालविका ने अपनी प्रेग्नेंसी टेस्ट किट दिखाते हुए पति संग हैप्पी पोज दिया. वहीं कपल ने मॉम एंड डैड लिखी कैप भी पहनी. 

मालविका ने फोटोज के साथ कैप्शन में बताया कि वो दो से तीन होने वाले हैं. वो लिखती हैं- तूम + मैं= 3. हमारा छोटा सा सीक्रेट. 

मालविका की खुशी में फैंस भी खूब खुश हो रहे हैं. सेलेब फ्रेंड्स समेत फैंस भी उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं. 

रिद्धिमा पंडित, कृति खरबंदा, अहाना कुमरा समेत सभी दोस्तों ने उन्हें दुआ देते हुए लिखा कि तुम्हें किसी की नजर न लगे. 

बता दें, 31 साल की मालविका शादी के दो साल बाद अपनी जिंदगी में नए मेहमान का वेलकम करने वाली हैं. 

उन्होंने 2023 में प्रणव बग्गा से लव मैरिज की थी. कपल ने गोवा में ड्रीमी डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.