29 June 2025
Credit: Malvika Raaj
फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में 'छोटी पू' का किरदार मालविका राज ने अदा किया था. कुछ महीनों पहले ही एक्ट्रेस ने फैन्स को गुडन्यूज दी.
साल 2023 में मालविका ने बॉयफ्रेंड प्रणव राज से धूमधाम से शादी की थी. शादी के 2 साल बाद ये मां बनने वाली हैं. मालविका प्रेग्नेंट हैं.
मालविका इस समय अपने तीसरे ट्रायमेस्टर में चल रही हैं. कुछ दिनों पहले इनका बेबी शावर हुआ था, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
अब मालविका ने फैन्स के साथ सवाल-जवाब राउंड किया. इंस्टाग्राम पर कुछ फैन्स के सवालों के जवाब दिए. एक फैन ने उनसे पूछा कि आपको बेटा चाहिए या बेटी?
इसपर मालविका ने कहा- मैं नहीं जानती. जो भी मेरे से मिलता है, वो अपनी अलग थियोरी मुझे बताता है. अलग तरह की चीजें बोलता है.
पर मुझे जो भी मिलेगा, मैं उसमें बहुत खुश होऊंगी, क्योंकि वो भगवान का दिया होगा. बाकी में लोगों द्वारा दी गई चीजों में भरोसा नहीं रख रही हूं.
बता दें कि मालविका और प्रणव ने कुछ समय पहले प्रेग्नेंसी टेस्ट की फोटो दिखाते हुए गुडन्यूज दी थी. दोनों पेरेंट्हुड पीरियड एन्जॉय करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.