22 JULY 2025
Photo: Instagram @malvikaraaj
फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' की छोटी पू के रोल से मशहूर हुईं एक्ट्रेस मालविका राज इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं.
Photo: Instagram @malvikaraaj
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना बेबी शॉवर सेलिब्रेट किया. इसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की, जहां पति संग पोज करती दिखीं.
Photo: Instagram @malvikaraaj
मालविका ने कैप्शन में बताया कि उन्होंने गोदभराई की थीम- मैरी पॉपिन्स रखी थी. एक्ट्रेस अपना बेबी बंप थामे खिलखिलाती नजर आईं.
Photo: Instagram @malvikaraaj
एक्ट्रेस ने साथ ही कहा कि- हवा में जादू-सा था, मेरी ड्रेस पर चमक थी, और हर जगह प्यार बिखरा हुआ था.
Photo: Instagram @malvikaraaj
तस्वीरों में मालविका बहुत खूबसूरत और खुश नजर आ रही हैं. वो फ्लोरल पॉप्ड, लैवेंडर रंग की शॉर्ट ड्रेस पहने दिखीं. उनके चेहरे पर मॉम ग्लो साफ नजर आया.
Photo: Instagram @malvikaraaj
मालविका इस मौके पर पति संग कैंडीड पोज देतीं, रोमांटिक होती दिखीं. उन्होंने पति और परिवार के साथ केक काटा और ढेर सारी मस्ती की.
Photo: Instagram @malvikaraaj
मालविका ने अपने लॉन्ग टाइम बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा से 2023 में शादी रचाई थी. कपल शादी के दो साल बाद पैरेंट क्लब में शामिल होने वाला है.
Photo: Instagram @malvikaraaj
मालविका ने हाल ही में प्रेग्नेंसी अनाउंस कर कहा था कि उन्होंने इसे प्लान नहीं किया था, ये गुड न्यूज एक मिरेकल की तरह उनकी लाइफ में आई है.
Photo: Instagram @malvikaraaj