27 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सात फेरों के बाद भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे स्टार कपल, मांगी मन्नत

शादी के बाद भगवान के दर पर सेलेब्स

बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपनी जिंदगी में कुछ नया और बड़ा करने के बाद भगवान को याद करना नहीं भूलते. ऐसे में बहुत से सेलिब्रिटी कपल अपनी शादी के बाद भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं.

क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी हाल ही में महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे. 23 जनवरी को दोनों की शादी हुई है.

राहुल और अथिया से पहले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी शादी के बाद सिद्धिविनायक मंदिर गए थे.

कपल की शादी नवंबर 2018 में हुई थी. रणवीर-दीपिका अपनी शादी के लिए इटली गए थे. वहां से आने के बाद उन्होंने मंदिर में दर्शन किेए.

यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य धर से शादी कर सभी को शॉक कर दिया था. परिवार की मौजूदगी में उनकी शादी हुई.

शादी के बाद दोनों अमृतसर के गोल्डन टेम्पल पहुंचे थे. इसके अलावा उन्होंने मंदिर में भी दर्शन किए थे.

27 जनवरी 2022 को एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार से शादी की थी. इस शादी के बाद दोनों कश्मीर में हनीमून के लिए गए थे.

इस दौरान दोनों ने महादेव के दर्शन किए थे. अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर भी दोनों भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.

टीवी एक्टर करण ग्रोवर ने शादी के बाद पत्नी संग गोल्डन टेम्पल के दर्शन किए थे. उनका फोटो काफी वायरल हुआ था.