टीवी की जानी- मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की छोटी बहन ज्योतिका दिलैक शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.
ज्योतिका की शादी की पहली फोटो भी सोशल मीडिया पर आ चुकी है.
रजत शर्मा संग ज्योतिका ने शादी रचाई है. रुबीना दोनों के लिए बहुत खुश हैं.
पति रजत संग रोमांटिक होते हुए ज्योतिका ने शादी की फर्स्ट फोटो शेयर की है.
दोनों की क्यूट बॉन्डिंग पर फैन्स दिल हार बैठे हैं. पहाड़ी लिबास में ज्योतिका बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.
लाल लहंगा- चुन्नी, चूड़ा, बड़ी सी नथ और मांग टीके में ज्योतिका बहुत प्यारी लग रही हैं.
वहीं, रजत ने ब्लू हैवी वर्क शेरवानी पहनी है, इसके साथ गोल्डन दुपट्टा कैरी किया है.
रुबीना दिलैक अपनी छोटी बहन ज्योतिका की शादी के लिए बहुत एक्साइटेड थीं.
पिछले कुछ दिनों से ज्योतिका की शादी की रस्में चल रही थीं. अब वह रजत की हो चुकी हैं.