10 July 2025
Credit: Jwala Gutta Instagram
तमिल एक्टर विष्णु विशाल और बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा पेरेंट्स बनने के बाद खुशी से गदगद हैं. उन्होंने बेटी का नाम मीरा रखा है.
Credit: Jwala Gutta Instagram
हाल ही में हैदराबाद में कपल ने बेटी के नामकरण का फंक्शन रखा था. यहां आमिर खान और उनकी दोनों बहनें निकहत और फरहत भी पहुंची थीं.
Credit: Jwala Gutta Instagram
अब ज्वाला ने इंस्टा पर नामकरण सेरेमनी की अनसीन फोटोज को साझा किया है. इनमें वो अपनी बेटी को गोद में पकड़े हुए नजर आईं.
Credit: Jwala Gutta Instagram
नन्ही परी मीरा की झलक भी देखने को मिलती है. सभी उनपर प्यार लुटा रहे हैं. मीरा की झलक देखते वक्त सबके चेहरे पर स्माइल है.
Credit: Jwala Gutta Instagram
आमिर की बहन फरहत और निकहत ने भी बेबी को आशीर्वाद दिया. ज्वाला को बधाई दी. इन दौरान वो सब काफी खुश नजर आए.
Credit: Jwala Gutta Instagram
पोस्ट में ज्वाला ने अपनी बेटी को बताया कि वो ग्रेसफुल और स्ट्रॉन्ग महिलाओं के इर्द गिर्द बड़ी होगी. बेटी को भरोसा दिलाया कि जिंदगी के किसी भी मोड़ में वो अकेली नहीं पड़ेगी.
Credit: Jwala Gutta Instagram
तस्वीरों में आमिर खान भी नजर आते हैं. वो मीरा को दूर से निहार रहे हैं. आमिर ने ही मीरा का नामकरण किया है. वो ज्वाला-विष्णु के करीब हैं.
Credit: Jwala Gutta Instagram
विष्णु ने बताया था कि उन्हें आमिर की वजह से मीरा मिली है. ज्वाला का IVF प्रोसेस बार-बार फेल हो रहा था. फिर वो आमिर के बताए डॉक्टर से मिलीं और मां बनने का सुख उन्हें मिला.
Credit: Jwala Gutta Instagram
ट्रीटमेंट के दौरान ज्वाला 10 महीने आमिर के घर पर रही थीं. उनके मुताबिक, आमिर ने उनके लिए बहुत किया है जिसके वो हमेशा आभारी रहेंगे.
Credit: Jwala Gutta Instagram