2500 करोड़ है जस्ट‍िन की नेटवर्थ, अंबानी परिवार के संगीत में करेंगे परफॉर्म, लेंगे इतनी फीस

4 July 2024

Credit: Getty, AFP, Reuters/Social media

12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सात फेरे लेंगे. कपल की शादी की तैयारियां धूमधाम से चल रही हैं.

अनंत के संगीत में गाएंगे जस्टिन

अनंत-राधिका की शादी के हर फंक्सन काफी ग्रैंड होने वाले हैं. संगीत नाइट में पॉप सेंसेशन जस्टिन बीबर परफॉर्म करने वाले हैं.

साल की सबसे बड़ी शाही शादी में शामिल होने के लिए जस्टिन मुंबई पहुंच गए हैं. वो 5 जुलाई को होने वाले फंक्शन 'Celebration of Hearts' में परफॉर्म करेंगे.

संगीत का इवेंट नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC)  के ग्रैंड थियेटर में होगा. ये दूसरी बार होगा जब बीबर इंडिया में परफॉर्म करेंगे.

अंबानी परिवार की संगीत सेरेमनी में जस्ट‍िन बीबर कितनी फीस ले रहे हैं ये तो नहीं पता चला है लेकिन बीबर काफी मंहगे पॉप स्टार्स में आते हैं. उनके एक इवेंट का चार्ज जानकर हैरानी होगी.

लेकिन प्राइवेट इवेंट में सिंगर की हाई फाई फीस को देखते हुए कहा जा सकता है ये अमाउंट काफी बड़ा होने वाला है.

सेलेब्रिटी टैलेंट इंटरनेशनल के मुताबिक, जस्टिन प्राइवेट परफॉर्मेंस के 20-50 करोड़ चार्ज करते हैं. सेलेब्रिटी नेटवर्थ का दावा है सिंगर की नेटवर्थ 2,506 करोड़ है.

वहीं The Seattle Entertainment Group की मानें तो प्राइवेट इवेंट के लिए सिंगर की मिनिमम फीस 16 करोड़ है.

अंबानी इवेंट के लिए बीबर की परफॉर्मेंस फीस के साथ अतिरिक्त खर्चे भी शामिल होंगे. इसमें ट्रैवल और स्टे चार्ज, टीम, प्रोडक्शन कॉस्ट (साउंड सिस्टम, लाइटिंग, स्टेज सेटअप) के खर्चे जुड़ेंगे.

इन सभी चीजों को मिलाकर देखें तो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत के लिए जस्टिन को मोटी रकम मिलने वाली है.

संगीत नाइट में कनाडियन पॉप स्टार के अलावा रैप सेंसेशन बादशाह और करण औजला भी परफॉर्म करेंगे. ये ग्रैंड अफेयर देखना हर किसी के लिए ट्रीट होने वाला है.