23 MAR 2025
Credit: AFP
अमेरिकन सिंगर जस्टिन बीबर ने हाल ही में अपने नए गाने की झलक फैंस के साथ शेयर की, लेकिन साथ ही अपने दिल की बात भी कह दी.
Credit: Instagram
जस्टिन ने कैप्शन में बताया कि उन्हें खुद के वजूद से दिक्कत हो जाती है, वो मानते हैं कि लोगों की सोच उनपर हावी हो जाती है.
Credit: AFP
जस्टिन बोले- मुझे लगता है कि कभी-कभी मुझे खुद से नफरत होने लगती है जब भी मुझे लगता है कि मैं खुद को साबित करने लायक बनाने लगा हूं.
Credit: Getty Images
फिर मुझे याद आता है कि हम सभी को ये सोचने के लिए मजबूर किया जा रहा है कि हम काफी नहीं हैं.
Credit: Getty Images
लेकिन मुझे बावजूद इसके नफरत होती है, खासकर तब जब मैं लोगों को खुश करने के लिए खुद को बदलता हूं.
Credit: Getty Images
जस्टिन ने साथ ही एक और पोस्ट में बताया कि वो अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं, बोले- मुझे एंगर इशूज हैं, लेकिन मैं आगे बढ़ना चाहता हूं और इतना रिएक्ट नहीं करना चाहता.
Credit: Reuters
जस्टिन बीबर पिछले दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर भी चर्चा में थे. माना जा रहा था कि वो पत्नी हेली बीबर से अलग हो चुके हैं लेकिन ये महज अफवाह निकली.
Credit: Reuters
जस्टिन अक्सर अपने स्ट्रगल पर बात करते रहते हैं, वो दिमागी बीमारी Ramsay Hunt syndrome से भी जूझ चुके हैं. उनके चेहरे पर इसका गंभीर असर पड़ा था.
Credit: Reuters