25 Aug
Credit: Socisl Media
हर हफ्ते हम आपके लिए वायरल फोटोज की सौगात लेकर आते हैं. इस बार भी कई तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहीं. आइए जानते हैं इस हफ्ते किन-किन सितारों के फोटोज वायरल हुए.
50 साल की मलाइका अरोड़ा ने वेकेशन से एक सिजलिंग पोस्ट शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस बिकिनी पहने बोल्ड लुक में नजर आईं.
इससे पहले पेरिस वेकेशन पर मलाइका एक मिस्ट्री मैन संग पोज देती दिखीं. अर्जुन कपूर से ब्रेकअप की खबरों के बीच मिस्ट्री मैन संग एक्ट्रेस की तस्वीर खूब वायरल हुई.
सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों पति जहीर इकबाल संग विदेश में तीसरा हनीमून एन्जॉय कर रही हैं. हनीमून पर सोनाक्षी पति जहीर को Kiss करती नजर आईं.
प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के वेडिंग फंक्शन में गॉर्जियस लुक में नजर आईं. मजेंटा साड़ी में प्रियंका को जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया.
'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित हाल ही में अमिताभ बच्चन से मिलीं. उन्होंने अमिताभ बच्चन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. उनकी तस्वीर वायरल हो रही है.
पॉप स्टार जस्टिन बीबर शादी के 6 साल बाद पिता बन गए हैं. जस्टिन ने न्यूलीबॉर्न बेटे की पहली तस्वीर फैंस संग शेयर करके गुड न्यूज सुनाई.
'शाका लाका बूम-बूम' फेम एक्टर किंशुक वैद्य ने 33 की उम्र में सगाई कर ली है. एक्टर ने मंगेतर संग सगाई की तस्वीर शेयर की, जो खूब वायरल हुई.
आयशा टाकिया ने हाल ही में ब्लू साड़ी में अपनी तस्वीर शेयर की. एक्ट्रेस का बदला लुक देख फैंस हैरान रह गए. आयशा की तस्वीर अब तक सुर्खियों में है.